Rohit Sharma का ऐसा शैतानी दिमाग़ आप सोच भी नहीं सकते!




टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का शैतानी दिमाग़ कानपुर टेस्ट में बांग्लादेश को ले डूबा। अगर रोहित शर्मा ने एक अजूबा ना सोचा होता तो बांग्लादेश कानपुर टेस्ट को यकीनन ड्रा करवा लेता। पर चौथे दिन की शुरुआत से ही रोहित शर्मा के ख़ुराफ़ाती दिमाग़ में एक बात चल रही थी। दूसरे और तीसरे दिन का खेल बरसात और ख़राब आउटफील्ड की वजह से नहीं हो पाया था। जब चौथे दिन का खेल शुरू हुआ तब बांग्लादेश का स्कोर ३ विकेट पर 107 रन था। ऐसे में रोहित ने अपने गेंदबाज़ों से कहा कि इनको जल्दी से आउट करो फिर एक चमत्कार करते हैं। इसके रहते उन्होंने जसप्रित बुमराह से भी 18 ओवर फिंकवाये जो अमूमन वो नहीं करते हैं। आख़िर पिटे हुए मैच में अपने अरबी घोड़े को क्यों थकाओ। पर आज रोहित ने बुमराह से कहा कि भाई जस्सी दिखा दे अपने जलवे। बुमराह ने भी तीन विकेट लेकर अपना काम कर दिया। बाक़ी का काम बाक़ी के गेंदबाज़ों ने कर दिया। परिणामस्वरूप, बांग्लादेश 233 पर आउट हो गया। यानी चौथे दिन क़रीब क़रीब 40 ओवर में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चलता किया। अभी भी दिन के 58 ओवर खेलने को पड़े हुए थे। रोहित ने अब अपने बल्लेबाज़ों से कहा कि मुझे परवाह नहीं की टीम भले ही 150 रन पर आउट हो जाये। पर मुझे बांग्लादेश को दूसरी पारी में 80 ओवर का मार्जिन लेकर खिलाना ही खिलाना है। 80 ओवर में हम इस टीम को आउट कर ही लेंगे। तो भाइयों, चलाओ अपनी तलवार। चिंता नहीं अगर ऐसा करने में आउट हो जाओ। शर्माजी के बेटे ने ख़ुद अपनी पहली ही दो गेंदों पर छक्के उड़ाइये। फिर यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और केएल राहुल ने जम कर बांग्लादेश की कुटाई की। विराट कोहली का जज़्बा देखिए। 47 रन पर थे। चाहते तो सिंगल ले लेकर अपने 50 रन पूरे कर लेते। लेकिन रोहित की बात उन्हें याद थी कि बस शॉट लगाओ। इसलिए शॉट लगाने गए और 47 पर आउट हो गये। जयसवाल तो अपने रोहित भैया की बात को एक आदेश की तरह लेते हैं। बड़े भैया ने कहा कि कुटाई करो तो लग गये कुटाई में। और दोनों पारियों में अर्ध शतक लगा के मैन ऑफ़ मैच का ख़िताब हासिल क्या। इंडिया ने जितनी तेज़ी से 50, 100, 150, 200 और 250 रन बनाये, उससे पहले टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे तेज़ रन किसी भी टीम ने पहले नहीं बनाये थे। बांग्लादेश के ऊपर लीड सिर्फ़ 50-60 रन की थी, पर बांग्लादेशी ज़बर्दस्त दबाव में आ गये। और तो और चौथे दिन ही रोहित ने उन्हें फिर खेलने के लिये भी बुला लिया। और दो विकेट भी निकाल लीं। अब बचा था पूरे पाँचवे दिन का खेल। बांग्लादेश के पसीने निकल गये। आख़िरी दिन लंच से पहले ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चलता किया। बनाये थे उन्होंने सिर्फ़ 147 रन। और इंडिया ने ठसके के साथ ये लक्ष्य पूरा किया। बांग्लादेश पर 2-0 से श्रृंखला जीती। और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब टीम इंडिया सबसे आगे है। आज टीम इंडिया का ख़ौफ़ हर किसी टीम के दिल में बैठ गया है।